-
Advertisement
धूमल को कमजोर करने के लिए जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में नहीं किया विकास : सीएम
CM Sukkhu In Hamirpur : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukkhu) ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल के हारने का हमीरपुर जिला को बड़ा नुकसान हुआ। बीते 5 साल जिला में विकास कार्य नहीं हुए। जयराम (Jairam Thakur) ने धूमल (Prem Kumar Dhoomal) को कमजोर करने के लिए हमीरपुर में विकास रोक दिया। हमीरपुर से कोई मंत्री (Minister) नहीं बनाया। धूमल 2017 में घोषित सीएम थे, उन्हें साजिश के तहत हराया गया। इसमें बीजेपी के साथ वे लोग शामिल थे, जिन्होंने वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश रची।
पुष्पिंदर वर्मा के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukkhu) ने बुधवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बल्ह, बलोह, अग्घार, दरोग, खग्गल व धनेड में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पिंदर वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा- ‘किसी ने सोचा नहीं होगा कि हमीरपुर जैसे छोटे जिला को दोबारा सीएम मिलेगा। लेकिन, कांग्रेस (Congress) ने पहली बार निचले हिमाचल से सीएम बनाया। मेरे ही जिला के तीन विधायक सरकार गिराने के षड़यंत्र में शामिल हुए। दूसरे जिलों के विधायक व लोग अपने जिले का सीएम चाहते हैं और हमीरपुर जिला के तीन विधायक सीएम को हटाने में ही लग गए। ये वही लोग हैं जिन्होंने धूमल को हराने की भी साजिश रची।
तीन विधायकों ने गद्दारी की
सीएम ने कहा कि जब सरकार गिराने की कोशिश (Topple the government) हुई तो शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, कुल्लू, ऊना के दो, चंबा इत्यादि जिलों के 34 विधायक (MLA) चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, लेकिन हमीरपुर (Hamirpur) जिला के तीन विधायकों ने गद्दारी की। उनमें शामिल आजाद विधायक आशीष शर्मा पैसे के अहंकार में हैं। उन्होंने अहंकार में ही 14 महीने में इस्तीफा दिया और सोचा कि पैसे के दम पर वोट खरीदकर साढ़े तीन साल के लिए दोबारा विधायक बन जाएंगे। मेरा हमीरपुर की जनता से अनुरोध है कि धनबल की राजनीति (Politics) करने वालों को कड़ा सबक सिखाएं।
लोगों के वोट व भावनाओं को बेचा
आशीष शर्मा बीजेपी (Ashish Sharma from BJP) की राजनीतिक मंडी में बिके हैं, उन्होंने हमीरपुर के लोगों के वोट व भावनाओं को बेचा है। खरीद फरोख्त की यह राजनीतिक बुराई जो बीजेपी व निर्दलीय विधायकों ने हिमाचल में शुरू की है, जनता ही उसका अंत कर सकती हैं। यह चुनाव जनता के वोट की कीमत को बचाने का भी है। क्योंकि, अगर नोट से वोट खरीदने वाले दोबारा जीत गए तो वोट का मूल्य ही खत्म हो जाएगा। आशीष शर्मा व्यापारी हैं और वोटों का व्यापार करने वालों की राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
काम तो मैं ही करूंगा
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक (Ashish Sharma) ने जनता की खनिज संपदा को लूटकर संपत्ति बनाई है। वह निर्दलीय विधायक थे, अगर कांग्रेस सरकार काम नहीं कर रही थी तो बीजेपी (BJP) के साथ विपक्ष में बैठ जाते, इस्तीफा देने की जरूरत क्या थी। लेकिन, बीजेपी से मिले सामान से भरे अटैची का दबाव था व दूसरी क़िस्त भी लेनी थी। अब भी वह विधायक बनने का चुनाव लड़ रहे हैं। अगर पहले काम नहीं हो रहे थे तो अब किससे उम्मीद है कि काम हो जाएंगे। सीएम तो मैं ही हूं, साढ़े तीन साल हमारी सरकार है, अगर गलती से विधायक (MLA) बन गए तो काम फिर भी नहीं होंगे, क्योंकि काम तो मैंने ही करने हैं।