-
Advertisement
बेसहारा गाय से टकराई कार, बाइक को भी लिया चपेट में, महिला की गई जान, दो घायल
Una News : थाना गगरेट के तहत मवा कहोलां में कार व बाइक की टक्कर (car and bike collision) में एक महिला की जान चली गई। जबकि, महिला के पति सहित दो घायल हुए हैं। मृतक की पहचान वंदना पत्नी विक्रम निवासी ढोहवाल, जिला होशियारपुर (Hoshiyarpur), पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद गाय की भी मौत
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह विक्रम अपनी पत्नी वंदना के साथ बाइक पर सवार होकर दौलतपुर से गगरेट (Daultpur To Gagret) की ओर जा रहा था, कि मवा कोहलां में अचानक सडक़ पर बेसहारा गाय आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार बेसहारा गाय से टकराने के बाद बाइक से टकरा गई। हादसे में जहां वंदना की मौत हो गई, तो वहीं गाय ने भी कुछ देर में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल बाइक चालक विक्रम व कार चालक रजत निवासी दौलतपुर जख्मी हुए हैं। जिन्हें स्थानीय सामुदायिक केंद्र (Community centre) में दाखिल करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत के बाद ऊना रेफर कर दिया गया। ऊना अस्पताल से विक्रम को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया। उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। मामले की पुष्टि एसपी ऊना राकेश सिंह ने की है।
सुनैना जसवाल