-
Advertisement
जैस्मिन भसीन को अचानक दिखना हुआ बंद, जल रही आंखें, लेंस लगाने के कारण हाल बेहाल
Jasmin Bhasin : नेशनल डेस्क। बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) कुछ समय पहले दिल्ली के एक इवेंट में शामिल हुई थीं। यहां अभिनेत्री के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उन्हें दिखना बंद हो गया। दरअसल, उन्होंने आंखों में लेंस पहना और तेज दर्द के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में अपना अनुभव बताया है।
कॉर्निया खराब हो गया
जैस्मिन भसीन ने बताया कि उनके कांटेक्ट लेंस में हुई गड़बड़ी की वजह से उनका कॉर्निया खराब (Cornea Got Damaged) हो गया। उन्हें यह प्रॉब्लम 17 जुलाई से होनी शुरू हो गई थी। वह उस वक्त एक इवेंट में शामिल हुई थीं। जैस्मिन ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, मैं बीती 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या प्रॉब्लम थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया।
चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी
जैस्मिन ने बताया कि वह आंखों में तकलीफ होने के बावजूद इवेंट में शामिल हुई थीं। उस वक्त उन्हें दिख भी नहीं रहा था। बकौल एक्ट्रेस, मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन वर्क कमिटमेंट था इसलिए मैंने पहले इवेंट और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया। मैंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना था और टीम ने मुझे चीजों को संभालने में मदद की, क्योंकि एक वक्त के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी। बाद में रात में हम एक आई स्पेशलिस्ट (Eye Specialist) के पास गए, जिन्होंने मुझे बताया कि मेरा कॉर्निया खराब हो गया है और मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। अगले दिन मैं मुंबई चली गई और यहां अपना इलाज करा रही हूं। डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मैं अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है।