-
Advertisement
Paris Olympic 2024 : तीसरे मेडल पर निशाना लगाएंगी मनु भाकर, भारत की बढ़ी उम्मीदें
Manu Bhakar In Final : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Indian Shooter Manu Bhaker) से भारत को तीसरे ओलंपिक मेडल की उम्मीद जाग गई है। मनु ने शुक्रवार को 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई (Qualified) कर लिया है, जिससे भारत की पदक (Medal) की उम्मीदें बढ़ गई हैं। क्वालीफिकेशन राउंड (Qualificaction Round) में मनु का शानदार प्रदर्शन रहा, जहां उन्होंने 590 अंक हासिल किए और फाइनल में जगह बनाई है।
मेडल जीतने वाले हर भारतीय एथलीट को मिलेगी लग्ज़री कार
फाइनल में पहुंचते ही मनु (Manu Bhakar) ने ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक (Third Medal) दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। आपको बता दें, इससे पहले मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympic 2024) में देश की झोली में दो मेडल पहले ही डाल चुकी हैं। अगर कल वह जीत जाती हैं तो यह उनका तीसरा मैडल होगा। भारतीय खिलाड़ी (Indian Ethlete) ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के प्रतिष्ठित अरबपति उद्योगपति सज्जन जिंदल (Billionaire industrialist Sajjan Jindal) ने पदक जीतने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट कोएमजी विंडसर कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है। उन्होंने होने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी।