-
Advertisement
मेडिकल स्टोर में Fake Medicines के साथ हो रहा सेहत से खिलवाड़, ऐसे करें असली और नकली की पहचान
Know How to Find Medicines Are Real Or Fake : देश में नकली दवाओं (Fake Medicines) का कारोबार (Business) तेजी से बढ़ रहा है, जो लोगों की सेहत (Health) के लिए बड़ा खतरा बन गया है। नकली दवाएं न केवल बीमारियों (Disese) का इलाज नहीं कर पाती हैं, बल्कि सेहत को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि नकली दवाओं (Fake Medicines) को कैसे पहचानें और सेहत को बचाएं। आइए जानते हैं नकली दवाओं के इस जाल के बारे में विस्तार से।
पैकेजिंग को देखकर पहचान करें:
असली दवाओं की पैकेजिंग (Real Medicine Packaging) ठीक ढंग से की जाती है और उस पर दवा के विषय में स्पष्ट जानकारी लिखी होती है। वहीं नकली दवाओं की पैकेजिंग ठीक ढंग से नहीं की जाती है और उस पर दवा के विषय में स्पष्ट जानकारी नहीं लिखी होती है।
यूनिक कोड को देखकर पहचान करें:
असली दवाओं के ऊपर एक खास तरह का यूनिक कोड (Unique Code Print) प्रिंट होता है, जिसमें दवा की मैन्युफैक्चरिंग डेट से लेकर उसकी सप्लाई चैन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होती है। नकली दवाएं बनाने वाले असली दवाओं के डिजाइन (Design) को तो कॉपी कर लेते हैं, लेकिन वे असली दवा के यूनिक कोड या क्यूआर कोड (QR Code) को कॉपी नहीं कर पाते हैं।
विश्वसनीय मेडिकल स्टोर से खरीदें:
हमेशा विश्वसनीय मेडिकल स्टोर (Medical Store) से ही दवाओं को खरीदना चाहिए। आप जिस दवा को खरीद रहे हैं उसे खरीदने के बाद अपने डॉक्टर (Doctor) को जरूर दिखाएं। डॉक्टर दवा को देखकर इस बारे में आसानी से पता लगा लेगा कि वह असली है या नहीं।
नेशनल डेस्क।