-
Advertisement
नशे के खिलाफ विशेष अभियान, हिमाचल में राज्यपाल संग काम करेंगे शिक्षा व पुलिस विभाग
Action Against Drugs : शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) के प्रतिनिधियों और बी.डी.सी. सदस्यों (BDC Members) को शामिल कर विशेष अभियान चलाया जाएगा। पंचायत स्तर (Panchayat Level) पर अभियान की सफलता के बाद इस अभियान को एकीकृत रूप से आरम्भ किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों को भी शामिल कर इसे और प्रभावी बनाया जाएगा।
राज्यपाल और पंचायती मंत्री की बैठक में हुआ फैसला
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) की आज यहां राजभवन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिरुद्ध सिंह के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (Rural Development and Panchayati Raj Department) के सचिव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने विभाग को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
प्रदेश में नशे के खिलाफ मिलकर अभियान चलाने की आवश्यकता
इस अवसर पर, राज्यपाल (Governor) ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज महत्वपूर्ण विभाग है, जो न केवल ग्रामीण स्तर पर विकासात्मक कार्यों बल्कि जागरूकता के लिए प्रभावी कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ मिलकर अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशे को रोकना है तो पंचायती राज और शिक्षा विभाग (Panchayati Raj and Education Department) दोनों ऐसे सेक्टर हैं, जिन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऊना जिले (Una) में भी इस तरह के अभियान का शुभारम्भ किया गया था, जो एक वर्ष तक चला और इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
आम आदमी भी आएगा नशाखोरी के खिलाफ
राज्यपाल (Governor Shiv Pratap Shukla) ने प्रसन्नता व्यक्त की कि सरकार भी नशे के खिलाफ गंभीरता से प्रयास कर रही है और इस विषय पर हो रही चर्चा से वह अवगत हैं। लेकिन, सामुहिक प्रयासों से नशे के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जा सकता है जिससे आम आदमी भी खुलकर नशा करने वालों और नशा बेचने वालों के विरोध में आगे आएंगे। उन्होंने विभाग को वीडियो संदेश तथा जागरूकता सामग्री से ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्यपाल की पहल का सभी विभागों से सहयोग करने की अपील
अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने राज्यपाल की इस पहल पर विभाग द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को नशा मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और ऐसे अनेक पग उठाए गए हैं जिससे नशे पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने नशे के मामले में कानून में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चिंता सिंथेटिक ड्रग्स (Synthetic Drugs) की है और आए दिन नए कैरियर बन रहे हैं। प्रदेश की जेलों मे चिट्टे के मामले क्षमता से अधिक हैं। उन्होने आश्वासन दिया कि राज्यपाल के मार्गदर्शन में इस अभियान को प्रभावी तरीके से आरम्भ किया जाएगा तथा उपायुक्तों को भी अभियान में शामिल कर इसे सफल बनाया जाएगा।
संजू।