-
Advertisement
Himachal Mosque Dispute : मस्जिदों में पुलिस के पहरे में आज पढ़ी जाएगी नमाज,अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
Namaaz In Himachal Mosques Today Under Police Surveillance : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला स्थित संजौली में मस्जिद विवाद के बीच प्रदेश सरकार ने अलर्ट (Alert) जारी किया है। प्रदेशभर में चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते मस्जिदों के आसपास भीड़ ना जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार यानी आज मस्जिदों में नमाज (Namaaz) पढ़ी जानी है। माहौल खराब ना हो, इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने मस्जिदों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। शिमला, चंबा, नाहन, नेरवा, मंडी के अलावा जहां.जहां मुस्लिम समुदाय (Muslim community) की बस्तियां हैं, वहां चौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही है।
संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर
मस्जिदों (Mosque) में आज नमाज पढ़ी जानी है। ऐसे में प्रदेश पुलिस संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है। मस्जिदों में पहचान पत्र दिखाने के बाद ही लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। हिमाचल की सभी मस्जिदें पुलिस (Police) की निगरानी में हैं।
बॉर्डर एरिया में भी चौकसी बढ़ाई
प्रदेश में चले रहे प्रदर्शनों (Protest) को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हिमाचल के बॉर्डर एरिया में भी चौकसी बढ़ा दी है। बैरियर पर पहचान पत्र की जांच पड़ताल के बाद लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। जब तक प्रदेश में मामला शांत नहीं हो जाता, तब तक पुलिस को निरंतर चौकसी बरतने को कहा गया है। इसके अलावा सरकार ने मुस्लिम समुदाय के कॉलोनियों में भी पुलिस सुरक्षा (Increased Police Security) बढ़ाई है।
-संजू चौधरी