-
Advertisement
पीएम ने चुनावों में हिमाचल की बात की, लेकिन आपदा में फूटी कौड़ी नहीं दी
CM Sukhu in Haryana Election: बरवाला(पंचकूला)। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने बुधवार को हरियाणा के पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई के पक्ष में बरवाला बस स्टैंड पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर पलटवार किया। सीएम ने कहा कि हरियाणा व जम्मू एवं कश्मीर के चुनाव में पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश की चर्चा कर रहे हैं। उन्हें चुनावों में ही हिमाचल की याद आती है, बीते वर्ष प्रदेश में आई भयंकर आपदा में केंद्र सरकार ने फूटी कौड़ी नहीं दी। आत्मनिर्भर बनने जा रहे हिमाचल के बारे में बीजेपी नेता (BJP leader) सच छिपाकर गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। पीएम को जो तथ्य हिमाचल बीजेपी के नेताओं ने दिए थे वे सही होते तो अच्छा रहता। चुनावों में बड़े-बड़े नेता आते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सच नहीं बताते।
दस में से 5 गारंटियां पूरी कर दी है
सीएम सुक्खू ने कहा कि 20 महीने पहले हिमाचल में कांग्रेस ( Congress) की सरकार बनी। इस छोटे से कार्यकाल में हमने अपनी दस गारंटियों में से 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं। 1.36 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों को पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम ( OPS) का लाभ दिया। यह फैसला राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिया गया। जिसे 3000 रुपये पेंशन मिल रही थी, उसे अब 30000 रुपये मिल रहे हैं। महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि प्रदान करने की योजना शुरू हो चुकी है। क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education)के लिए हर विधानसभा में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बना रहे हैं। पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम शुरू किया है। युवाओं को रोजगार के 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना शुरू की है।
राहत मैन्युअल में बदलाव किया
सीएमसुक्खू ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ( BJP Govt) ने हिमाचल में अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीने में 5000 करोड़ की रेवड़ियां बांटी। करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे होटलों और आयकरदाताओं के लिए भी 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। पानी फ्री कर दिया, बावजूद इसके जनता ने बीजेपी को सत्ता बाहर का रास्ता दिखाया। आपदा में बीजेपी राजनीति करती रही और हमने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया। पूर्ण व आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 23000 घरों को फिर से बसाया। मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये मिलते थे, हमने राहत मैन्युअल में बदलाव कर 7 लाख रुपये दिए। कांग्रेस की नीतियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की हैं। मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़ाकर हमारी सरकार ने 240 से 300 रुपये कर दिया है। 4000 अनाथ बच्चों को गोद लेकर सरकार ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट (Children of the State) का दर्जा दिया है। यह करने वाली हमारी सरकार में देश में पहली कल्याणकारी सरकार है।
पंकज