-
Advertisement
Himachal Police Bharti 2024 : नौकरी के चाहवान जान ले भर्ती नियम पर बड़ा अपडेट, क्या होगा इस बार
Rules For Police Constable Recruitment in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Police Constable Recruitment in Himachal) के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में (Negative Marking In Written Exam) नेगेटिव मार्किंग होगी। यानी हर गलत जवाब के 0.25 अंक कटेंगे। इसी तरह किसी सवाल का जवाब ना देने पर भी नेगेटिव मार्किंग होगी। अगर किसी परीक्षार्थी को लगता है कि चार उत्तरों में से कोई भी सही नहीं हैं तो वह पांचवें विकल्प पर टिक कर सकता है,इससे नेगेटिव मार्किंग से बचा जा सकेगा। यानी अंक नहीं कटेंगे। कुल 90 अंकों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। यहां याद रखना होगा कि फिजिकल ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा।
एनसीसी सर्टिफिकेट के आधार पर चार अंक मिलेंगे
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जो दिशा-निर्देश (Guidelines For Police Constable Recruitment) जारी किए गए हैं उसके मुताबिक अभ्यर्थियों को शारीरिक लंबाई के आधार पर एक से छह और एनसीसी सर्टिफिकेट के आधार पर चार अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा लोकसेवा आयोग और फिजिकल टेस्ट पुलिस विभाग द्वारा करवाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पीटीसी डरोह में 9 माह का विशेष कमांडो कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण और कमांडो कोर्स पास ना करने वाले अभ्यर्थी भी भर्ती से बाहर कर दिए जाएंगे।
पुरुषों को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी
फिजिकल टेस्ट के तहत पुरुषों को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसी तरह ऊंची कूद 1ण्35 मीटर की करनी होगी। 100 मीटर रेस 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी। ब्रॉड जंप 4 मीटर तय है। महिलाओं को 800 मीटर रेस 3 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी। हाई जंप 1.10 मीटर, ब्रॉड जंप 3 मीटर तय किया गया है। 100 मीटर रेस 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी। सभी मानकों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। भर्ती के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करने वाले या मूल रूप से (Himachali Bonafide) हिमाचली ही पात्र होंगे। सामान्य श्रेणी के पुरुष आवेदकों को 600 और आरक्षित वर्ग के पुरुषों को 150 रुपये फीस चुकानी होगी।
-संजू चौधरी