-
Advertisement
झूठ बोल रहे हैं जयराम , पीएम मोदी अपनी गारंटियों भूल कांग्रेस के पीछे पड़े हैं
Uproar over Guarantees: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार (Congress Government)अपनी गारंटियों को लेकर देश भर में सुर्खियों में है। सुक्खू सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि जयराम ठाकुर आजकल वेले बैठे हैं और इसलिए गारंटियों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। अगर नेता विपक्ष ज्वलंत विषय पर बात करें तो सरकार उनको गंभीरता से लेगी। नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली गारंटी OPS को सबसे पहले बहाल किया जो केंद्र में बीजेपी सरकार (BJP Government) के समय में बंद हुई थी। दो साल में 30 हजार नौकरियां और महिलाओं को 1500 देने का काम चरणबद्ध तरीके शुरू किया गया है।आज देश आर्थिक रूप से कंगाल हुआ है।
बीजेपी शासित राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब है
नेगी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi)अपनी गारंटियों को भुलाकर कांग्रेस की गारंटियों के पीछे पड़े हुए हैं। बीजेपी शासित राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब है। केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है। लेकिन 2 करोड़ नौकरियां ,15 लाख व 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादों का क्या हुआ । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से कोई तबक़ा खुश नही है। भुखमरी में देश आज बांग्लादेश, पाकिस्तान व नेपाल से पीछे चला गया है।
कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिशें रच रहे जयराम
जगत सिंह नेगी ने कहा कि नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कर्ज लेकर प्रदेश को चलाया और 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज़ छोड़ कर सत्ता से बाहर गए हैं और अब कांग्रेस सरकार (Congress Government)को गिराने की साजिशें रचने का काम कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होंगी।उनकी सरकार ने चुनावी समय मे 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिये। लेकिन जयराम ठाकुर बताएं उनको चलाने के लिए बजट का प्रावधान कहां कर रखा था। उन्होंने कहा कि कर्ज केंद्र सरकार भी ले रही है। सारी संपत्तियां बेच कर सरकार चला रही है। केंद्र सरकार ने देश को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।।
संजू चौधरी