-
Advertisement
Winter Session | Vidhan Sabha | Tapovan |
/
HP-1
/
Dec 07 20245 days ago
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्र कहलाने वाले लोगों के लिए वो सचमुच गौरव का क्षण था जब धर्मशाला के निकट सिद्धबाड़ी -तपोवन में 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नया विधानसभा भवन 25 दिसंबर 2006 को समर्पित किया गया था। यह भवन विशेष रूप से प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लोगों के लिए नए साल का तोहफा माना गया था। मकसद था कि सरकार-विपक्ष यहां आएगा और निचले क्षेत्र के लोग इसका सीधा लाभ उठाएंगे।
Tags