-
Advertisement
Shri Naina Devi | School | Bilaspur |
स्वारघाट। हिमाचल की कांग्रेस सरकार आज अपने दो साल पूरे होने का जश्न बिलासपुर में मना रही है। ये जश्न बिलासपुर जिला में हो रहा है जोकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिला है। इसी जिला में श्री नैना देवी पडती है। श्री नैना देवी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जो नेताओं के लिए एक आईना दिखाने का काम करेगी। दरअसल श्री नैना देवी के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर दबट पडती है। जहां से एक टीचर को छह माह पहले यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि उन्हें या उनकी जगह किसी और टीचर को नहीं भेजा जाता वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। यानी मंगलवार को भी स्कूल में कोई बच्चा नहीं था,और आज भी हालात वैसे ही हैं।