-
Advertisement
Jairam Thakur : Mukesh जी! पूरा पिंड मुक जाएगा पर आपकी बारी नहीं आएगी-दे दो अब तो इस्तीफा
Jairam Thakur : शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर (Bilaspur) में मुकेश ने जो संबोधन दिया है वो पूरी तरह से कुंठा से ग्रस्त है। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि मुकेश संतुलन खो बैठे हैं और नंबरदार वाली बात उन पर ज्यादा फिट बैठती है। उन्होंने कहा पूरा पिंड मुक जाएगा लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी। विपक्ष में रहते हुए भी वह रात में उठ-उठ कर वीडियो बयान जारी करते थे। ये बात जयराम ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
एचआरटीसी पेंशनर्स को आज मिली पेंशन
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश को ना तो सब्र है ना संयम है और ना शर्म,वह सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष (Opposition) की भूमिका निभा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि नंबरदार वाली बात उन पर ज्यादा सटीक बैठती है, वह तो 5 वर्ष सीएम रह चुके हैं लेकिन सारा पिंड मूक जाएगा मगर मुकेश की बारी नहीं आएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर मुकेश में जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उनकी जानकारी के मुताबिक आज 12 दिसंबर है और एचआरटीसी पेंशनर्स (HRTC Pensioners) को आज पेंशन मिली है। ऐसे में कल उन्होंने भाषण दिया था लिहाजा बैक डेट मानकर उन्हें इस्तीफा (Resign) दे देना चाहिए।
प्रतिभा सिंह को बोलने नहीं दिया गया
बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस सरकार (Congress Govt) के दो साल के कार्यक्रम को लेकर जयराम ठाकुर ने सरकार पर हमला बोला। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो साल के कार्यकाल का जनाजा बिलासपुर में निकला और पूरा प्रदेश इस पर हंस रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों (Employees) को पेंशन नहीं मिल रही है और आउटसोर्स कर्मचारी को चार महीने से वेतन नहीं मिला है लेकिन 25 करोड़ रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयान बाजी होती रही और भाषण को लेकर भी नेताओं में होड़ नजर आई और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को बोलने नहीं दिया गया।
-संजू चौधरी