-
Advertisement
Jairam Thakur : भ्रष्टाचार में डूबा CM Office-आउटसोर्स वालों को 4 महीने से वेतन नहीं
Leader of Opposition Jairam Thakur: शिमला । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने आज प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार पर जोरदार हमला बोला है। जयराम ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को चार महीने से सैलरी नहीं दी गई। एचआरटीसी के पेंशनरों को 12 दिसंबर को पेंशन दी गई और कांग्रेस सरकार ने बिलासपुर में 25 करोड़ रुपए जश्न मनाने पर फूंक डाले। जयराम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसी परिस्थिति शायद पहली बार है कि सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल बीतने पर एक भी उपलब्धि नहीं, फिर भी जश्न मनाया गया। एक तरफ हिमाचल घोर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जिसका सीएम बार-बार जिक्र करते रहे हैं, जब उपलब्धियों के नाम पर कुछ नहीं, बावजूद इसके 25 करोड़ रुपए सरकार ने दो साल के जश्न मनाने में फूंक दिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भू-माफिया का जिक्र करते हुए उसमें हुए भ्रष्टाचार में सीएम ऑफिस (CM Office) को ही लपेटे में ले लिया है।
कांग्रेस हाईकमान ने ही दो साला जश्न से किया किनारा
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के दो साला जश्न के लिए कांग्रेस नेता राहुल, (Priyanka Gandhi) प्रियंका, सोनिया गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे ने आने से मना कर दिया । इससे कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि हिमाचल में दो साल के कार्यकाल में सिर्फ सरकार चल ही पाई, इसके अलावा उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं रहा, इसलिए (Congress) कांग्रेस हाईकमान ने समारोह से किनारा कर लिया। जयराम ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने झूठ बोलने की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बुधवार को राज्यपाल को कांग्रेस सरकार का दो साल का कच्चा चिट्ठा सौंप दिया है। दो साल (Two Years) के जश्न में सिर्फ राजनीति भाषण हुए, लेकिन हमारी ओर से राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में लगाए गए आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। हम BJP की ओर से कल लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब मांग रहे हैं।
-संजू चौधरी