-
Advertisement
Christmas-New Year से पहले कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर दौड़ी Reserved Holiday Special ट्रेन
Reserved Holiday Special Train On Kalka-Shimla Railway Track : विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक (Kalka-Shimla Railway Track) पर सैलानियों के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार से ट्रैक पर रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन (Reserved Holiday Special Train) का संचालन शुरू हो गया है। हर साल भारी संख्या में सैलानी क्रिसमस और नए साल पर शिमला पहुंचते हैं। सैलानियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर ही रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। चूंकि, सड़क मार्ग की अपेक्षा टॉय ट्रेन सैलानियों (Tourists) की पहली पसंद है, घुमावदार पहाड़ों के बीच से जब टॉय ट्रेन (Toy Train) गुजरती है तो नजारा देखने लायक होता है। इसलिए रेलवे ने आज से इस स्पेशल ट्रेन (Special Train) का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेन एक दिन में अप-डाउन करेगी जोकि 28 फरवरी तक लगातार चलेगी।
जनरल डिब्बे में किराया 75 रुपए
रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के दो जनरल डिब्बे (Two General Coaches) में किराया 75 रुपए तय किया गया है। इसी तरह पर्यटक के दो डिब्बों में किराया 945, फर्स्ट क्लास के दो डिब्बों में 790 रुपए निर्धारित किया गया है। शेड्यूल के अनुसार ट्रेन सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर कालका से रवाना होगी। जोकि 10 बजकर 45 मिनट पर सोलन पहुंचेगी। यहां पर 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन शिमला की ओर रवाना होगी। ये ट्रेन दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर (Shimla) शिमला पहुंचेगी। अप में ट्रेन के धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट, समरहिल में स्टॉपेज रखे गए हैं। कैथलीघाट में एक ट्रेन की क्रॉसिंग के कारण ठहराव दिया गया है। यही ट्रेन शाम को 4 बजकर 50 मिनट पर शिमला से कालका की ओर रवाना होगी। डाउन में समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग, धर्मपुर में ठहराव करते हुए यह ट्रेन रात 9 बजकर 45 मिनट पर (Kalka) कालका पहुंचेगी।
-नरेंद्र कुमार