-
Advertisement
हिमाचल की वॉलीबॉल टीम के लिए कल ट्रायल, सुबह 8 बजे पहुंचे इंदिरा गांधी खेल परिसर
Trial For Himachal Volleyball Team: हिमाचल प्रदेश की वॉलीबॉल टीम (पुरुष वर्ग) के लिए ट्रायल कल यानी रविवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex)में होंगे। नई टीम का चयन के दौरान वीडियो ग्रॉफी होगी। साथ ही ट्रायल के लिए राज्य का खेल विभाग और नेशनल वॉलीबॉल एसोसिएशन (National Volleyball Association) द्वारा ऑब्जर्वर तैनात किए जा रहे हैं।हिमाचल के खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद ने बताया कि ट्रायल (Trial) पूरी पारदर्शिता के साथ करवाए जाएंगे। इसकी वीडियोग्राफी (Videography) होगी। उन्होंने खिलाड़ियों से सुबह समय पर खेल परिसर पहुंचने की अपील की।इससे पहले 26 दिसंबर को हुए ट्रायल में खिलाड़ियों ने बड़े स्तर पर धांधली के आरोप लगाए थे। मीडिया में मामला आने के बाद इन्हें रद्द किया गया। अब नए सिरे से टीम के चयन का फैसला लिया गया है।हिमाचल प्रदेश की महिला वर्ग की टीम आज राजस्थान रवाना हो चुकी है। पुरुष की टीम का कल चयन होगा, जिसके बाद टीम को भी जयपुर रवाना किया जाएगा।
अनियमितताओं का लगा था आरोप
बता दें कि सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (National Volleyball Championship) के लिए हिमाचल प्रदेश की वॉलीबॉल टीमों के चयन के लिए ट्रायल शिमला के इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में 26 और 27 दिसंबर को ट्रायल (Trial) लिए गए थे। इस ट्रायल में 70 लड़कों और 45 के लगभग लड़कियों ने भाग लिया। लेकिन कई खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं (Irregularities in the selection process)का आरोप लगाया था , जिसके बाद खेल विभाग ने प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाई और ट्रायल को रद्द कर दिया।अब नए सिरे से टीम का चयन करने का फैसला लिया है। इसके लिए खिलाड़ियों को रविवार सुबह 8 बजे खेल परिसर शिमला पहुंचना होगा। ठीक 9 बजे से ट्रायल शुरू होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group