-
Advertisement
10 चौके 7 छक्के-स्टीव स्मिथ ने लगाई तूफानी सेंचुरी, BBL में मचाया तहलका
Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Batsman Steve Smith ) शानदार फॉर्म में हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने वाले स्मिथ ने अब टी20 क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स (Sydney sixers)की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में शतक ठोक दिया। स्मिथ ने 64 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस पारी में उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके छक्के बरसाए। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी ने 222 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स 206 रन ही बना सका।
पर्थ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की
स्मिथ, जॉश फिलिपे के साथ पारी का आगाज करने उतरे थे। फिलिपे तो महज नौ रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्मिथ ने तूफानी अंदाज दिखाया और पर्थ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस बीच कुर्टीस पैटरसन (kurtis patterson) भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। स्मिथ को फिर कप्तान मोइजेज हेनरिक्स का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 113 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने महज 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हेनरिक्स 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके और दो चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। हालांकि स्मिथ खड़े रहे आखिरी ओवरों में तो उन्होंने गजब तूफान मचा दिया। उनका साथ दिया बेन ड्वारशुइस ने। उन्होंने सात गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group