-
Advertisement
गैस सिलेंडर लीक होने पर डरना नहीं, कर लेना ये काम-वरना हो सकता है ब्लास्ट
LPG Gas Cylinder Leakage : घरों में या कहीं भी एलपीजी गैस का उपयोग करते समय लीकेज की समस्या कई मर्तबा पेश आती है। अधिकतर मामलों में लापरवाही ही इसकी बड़ी वजह होती है। ऐसे में गैस सिलेंडर में लीकेज (Gas Cylinder Leaks) होने की स्थिति में या फिर किसी भी प्रकार की अन्य समस्याओं से निपटने के लिए हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें आप सिलेंडर का उपयोग करते हुए सावधानी बरत सकते हैं।
सबसे पहले तो जब आप एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की डिलीवरी लेते हैं तो प्री डिलीवरी टेस्ट (Pre-Delivery Test) करना बेहद जरूरी होता है। सिलेंडर लेने से पहले डिलीवरी बॉय से उसका प्री-डिलीवरी टेस्ट करवाना चाहिए। इसमें कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, जैसे सिलेंडर की सील अच्छे से पैक हो, सिलेंडर के अंदर वाल्व जरूर लगा होना चाहिए। इसके साथ ही सिलेंडर पर लिखे वजन को जांच लें और डिलीवरी के वक्त गैस लीकेज की चेकिंग जरूर की लें।
आप यहां इस बात पर जरूर गौर फरमाएं कि गैस सिलेंडर को सीधे धूप में रखना बेहद खतरनाक होता है। गैस सिलेंडर और चूल्हे को जोड़ने वाली कनेक्शन पाइप ढीली होने की वजह से भी गैस लीकेज हो सकती है, वहीं इसके अलावा गैस पाइप पुराने होने से भी लीकेज (Leakage) की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) होने का कारण बन सकता है। इन चीजों पर आपको स्वयं सावधानी बरती होगी।
गैस रिसाव होने पर सड़े हुए अंडे प्याज या लहसुन जैसी आती है गंध
यहां आप इस बात को जहन में रखना कि सिलेंडर से गैस लीकेज की जांच सूंघ कर की जा सकती हैं। सिलेंडर में (Ethyl Mercaptan-Chemical एथिल मरकैप्टन (केमिकल) मिलाया जाता है, जिससे गैस रिसाव होने पर सड़े हुए अंडे प्याज या लहसुन जैसी गंध आती है, अगर ऐसी गंध आती है तो ये गैस लीकेज का संकेत हो सकती है। ऐसे में बिना डरे सबसे पहले घर के खिड़की-दरवाजे को खोल दें और तुरंत ही गैस के रेगुलेटर को बंद करें। इसके साथ ही आसपास से ज्वलनशील चीजों को तुरंत हटा दें। भूल कर भी लाइटर या माचिस को सिलेंडर के आसपास ना जलाएं। हेल्पलाइन नंबर 1906 पर डायल कर भी (Dialing Helpline Number) मदद ले सकते हैं।
-पंकज शर्मा