-
Advertisement
Gherao | Construction Workers | Shimla
/
HP-1
/
Jan 20 20252 days ago
हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन ने शिमला में कामगार बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव का घेराव कर कामगारों की लंबित वित्तीय सहायता को जारी करने की मांग की है। शिमला के परिमहल में कामगार बोर्ड के साथ मजदूरों की बैठक चल रही है जिससे पहले सीटू के बैनर तले यूनियन ने धरना प्रदर्शन और कामगार बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव का घेराव कर 31 मार्च से पहले सभी वित्तीय सहायता को जारी करने की मांग की।
Tags