-
Advertisement
![chamba](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/chamba.jpg)
मिल गई Himachal की वो चमत्कारी खच्चर, जिसने डेढ़ करोड़ की कर डाली ढुलाई
Himachal News : चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र तीसा (Tissa in Chamba) में एक खच्चर पर डेढ़ करोड़ रुपए का रेत बजरी ढोने का मामला सामने आया है। सनवाल पंचायत (Sanwal Panchayat) में हुई गड़बड़ी मामले में स्थानीय लोगों ने पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है।
वेंडर बीपीएल परिवार से संबंधित
मसला ये है कि एक बीपीएल परिवार (BPL Family) से संबंधित वेंडर ने पांच वर्षों में एक खच्चर के जरिये विभिन्न विकास कार्यों में डेढ़ करोड़ की ढुलाई की है जबकि एक (Mule) खच्चर पर इतनी मात्रा में निर्माण सामग्री की ढुलाई करना कतई संभव नहीं है। मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वेंडर के खाते में डेढ़ करोड़ की धनराशि भले ही जमा हुई है, लेकिन यह धनराशि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।
दूसरी एफआईआर दर्ज हुई
पूर्व प्रतिनिधि भी वही हैं जिनके खिलाफ सनवाल पंचायत में सेब खरीद में सवा करोड़ रुपये की धांधली करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। अब इस मामले में भी उनके खिलाफ दूसरी एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है।
-सुभाष महाजन