-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Snwfall.jpg)
हिमाचल में बदला मौसम: अटल टनल, सिसू, जिस्पा व नारकंडा में बर्फबारी, 3 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Himachal Weather: हिमाचल में आज सुबह से मौसम (Himachal Weather) के मिजाज बदल गए हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है और निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए हैं। नारकंडा में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। दुर्गम जिला लाहुल स्पीति के अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर सुबह से हल्का हिमपात हो रहा है। उसके अलावा सिसू , जिस्पा में भी ताजा बर्फबारी ((Snowfall)हुई है। प्रदेश के निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए हैं। दो दिन से शीतलहर चलने से निचले इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
शिमला के नारकंडा में बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर बर्फ जमा होने के मद्देनजर तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात को सैंज से शिमला के लिए लूहरी/सुन्नी के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है।#Snowfall #HimachalWeather #narkanda #Himachal pic.twitter.com/OESaPugiYF
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) February 15, 2025
मौसम विभाग अनुसार, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आज हल्की बारिश हो सकती है। शिमला शहर में हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान भी चल सकता है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिला में कोल्ड वेव चलने का येलो अलर्ट (Yellow Alert)जारी किया है। आज ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। कल यानी 16 से 18 फरवरी तक प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। 19 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे अगले 48 घंटे तक बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान है। खासकर 20 फरवरी को अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
राहुल कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group