-
Advertisement
ऊना में दिन-दिहाड़े चली गोलियां- सैलून में बाल कटवा रहे अपर अरनियाला के युवक की ह#त्या
Himachal News: ऊना में अपर अरनियाला के युवक की दिन दिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। राकेश कुमार उर्फ गगी को सैलून में गोली मारी गई। गोली मारने वालों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नेशनल हाईवे पर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसके ऊपर गोली दाग दी। इससे उसकी मौत हो गई। राकेश को उस समय गोली मारी गई, जब वह सैलून में बाल कटवा रहा था। राकेश को ऊना अस्पताल ले जाया गया , जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया ।दिन दिहाड़े हुए इस गोली कांड से लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर रमामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने में जुट गई है। ऊना में एक के बाद एक गोली कांड की घटना घटित होने से हर कोई स्तब्ध है और पुलिस की कार्यप्रणाली के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
सुनैना जसवाल
