-
Advertisement
Shimla : रामपुर में 10 साल के बालक की सतलुज नदी में डूबने से गई जान
रामपुर। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर में एक 10 साल के बालक की सतलुज नदी में डूबने (Drowning) से मौत हो गई। बालक पुलिस थाना रामपुर (Rampur) के तहत हनुमान घाट के समीप पैर फिसलने से नदी में गिरा था। हालांकि पुलिस के जवानों ने बालक को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि बच्चे को डूबता देख रामपुर पुलिस के हैडकांस्टेबल आत्मा राम ने नदी में छलांग लगा दी और उसे नदी से बाहर निकाला लाए, लेकिन तब तक किशोर दम तोड़ चुका था। यह घटना बुधवार को दोपहर के समय पेश आई। पुलिस ने बालक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मारपीट के बाद लापता हुए Himachal के युवक का शव बरामद
पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हनुमान घाट के पास सतलुज नदी (Sutlej river) में एक 10 साल के बालक के गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को नदी से निकाला। इसकी पहचान कर्ण (10) पुत्र ज्ञानी, निवासी बस स्टैंड मोहल्ला होशियारपुर, तहसील और जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा। वर्तमान में वह नोगली में लोक निर्माण विभाग (PWD) के पेट्रोल पंप के साथ रह रहा था। पुलिस ने बच्चे के रिश्तेदारों के समक्ष मृत शरीर का परीक्षण किया। गवाहों के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं। खनेरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।