-
Advertisement
Himachal : बंदर के हमले से भागा किशोर ट्रक की चपेट में आया, गंभीर घायल पीजीआई रेफर
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में बंदर के हमले (Monkey Attack) से बचने के लिए भागा एक 15 वर्षीय किशोर ट्रक (Truck) की चपेट में आ गया। जिससे यह किशोर गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। किशोर को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है। हादसा मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर के भवाणा में हुआ है। यहां एनएच.21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रहे ट्रक की चपेट में यह किशोर आया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : दो साल से लापता व्यक्ति का मिला कंकाल, पत्नी ने कपड़ों से की पहचान
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को उपमंडल सुंदरनगर के भवाणा में साहिल (15) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव भंगला पर अचानक से एक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर द्वारा अचानक किए गए हमले से भयभीत होकर जैसे ही साहिल भागा तो वह एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रहे ट्रक के साथ टकरा गया। इस हादसे में साहिल को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर (Sundernagar Hospital) ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया है।मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।