-
Advertisement
पांवटा साहिब: रिहायशी मकान में आग लगने से झुलसा 50 वर्षीय व्यक्ति, रेफर
एचके पंडित/पांवटा साहिब। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब (Paonta Sahib In Sirmour District) स्थित हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में आग (Fire Incidence) लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल की पहचान संजय साहनी के रूप में हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर (Referred) किया गया है।
संजय साहनी हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर-31 में अपने बेटे और बहू के साथ रहते हैं। अचानक पड़ोसियों ने देखा कि घर से आग की लपटें निकल रही है। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचित किया। आग की चपेट में आए संजय साहनी को उपचार के लिए उनके बेटे और बहू ने तुरंत सिविल अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मकान में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।