-
Advertisement
70 साल की महिला अपनी 100 साल की वृद्ध मां को खाट पर खींचते हुए Bank पहुंची
नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid-19) संकट के बीच ओडिशा (Orissa) में 70 साल की एक महिला अपनी 100 साल की वृद्ध मां को खाट पर खींचते हुए बैंक पहुंची। वह अपनी मर्जी से नहीं बल्कि बैंक के कहने पर ऐसा करने को मजबूर हुई थी। महिला अपनी मां के जन धन खाते (Jan Dhan account) से पेंशन राशि के डेढ़ हजार रुपए की निकालने के लिए गई थी। इस पर बैंक ने मना करते हुए उससे खाताधारक को खुद आने की बात कही। इसके बाद 70 साल की पूंजीमती अपनी मां लाभो बाग को खाट पर लिटाकर खाट खींचते हुए बैंक पहुंची। वहीं, 100 साल की वृद्धा लाभो की मदद के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट आगे आया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संगठन मंत्री आचार्य सुदर्शन देव और उनकी टीम वृद्धा के गांव पहुंची। ट्रस्ट के लोगों ने वृद्धा को डेढ़ हजार रुपए नकद राशि, एक माह का राशन और कोरोना से बचने के लिए मां-बेटी दोनों को मास्क प्रदान किया। साथ ही गांव की दो और बुजुर्ग महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपए की सहायता राशि प्रदान की। मामला सामने आने के बाद नुआपाड़ा जिला के खरियार ब्लॉक के अधीन आने वाले बरगांव उत्कल ग्रामीण बैंक (Bank) के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार प्रधान को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है।