-
Advertisement
नेपाल में बड़ा हादसा, 40 भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 14 की गई जा#न
Big Accident In Nepal : नेपाल (Nepal) में एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया है, जहां भारतीयों (Indians) की एक बस नदी में गिर जाने से 14 लोगों की जान चली गई। बस में सवार 40 यात्री सवार थे। अभी तक 10 से ज्यादा शवों (Dead Bodies) को नदी से निकाल लिया गया है, और बाकी शवों की तलाश की जा रही है। यह हादसा नेपाल के तनहुं जिले (Tanahun District Of Nepal) में हुआ, जहां बस पोखरा से काठमांडू (Pokhara to Kathmandu) जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Deeply saddened to hear about the tragic accident in #Nepal where an Indian passenger bus with 40 people plunged into the Marsyangdi River. In this moment of grief, my heart goes out to the victims and their families. 🙏#BusAccident pic.twitter.com/KrFqNVFUAV
— Parimal Nathwani (@mpparimal) August 23, 2024
पोखरा से काठमांडू जा रही थी बस
नेपाल के तनहुं जिले में एक दर्दनाक बस हादसा (Tragic Bus Accident) हुआ है, जहां पोखरा से काठमांडू (Pokhara to Kathmandu) जा रही एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, और कई अन्य घायल हुए हैं। जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय (DSP Deepkumar Rai) ने बताया कि यूपी 53 FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है और नदी के किनारे पड़ी है। अभी तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
बरसात में बढ़ रही हादसों की संख्या
इस हादसे से पहले भी नेपाल (Nepal) में जुलाई में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब चितवन जिले में दो बसें भूस्खलन के मलबे के साथ नदी में बह गई थीं। नेपाल में बरसात के मौसम (Monsoon Season) में सड़क हादसों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है, और बीते कुछ समय में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से हादसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है, और पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। यह भी पता किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कितने यात्री उस बस में सवार थे। बाकि 15 लोगों को नदी से सुरक्षित निकाला गया है।