-
Advertisement
अर्की में 24 स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पहाड़ी से टकराई, छात्रों को मामूली चोटें
सोलन। जिले के अर्की में स्कूली बच्चों से भरी बस हादसाग्रस्त (Bus Accident) हो गई। इस बस में 24 स्कूली बच्चे (24 School Children) सवार थे। यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी मांगल सब डिवीजन के पास हुआ। बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान बस में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह पहाड़ी के साथ टकरा गई (Collided with the Hill) । दुर्घटनाग्रस्त होने वाली अल्ट्राटेक कंपनी (Ultratech Company) की है। यह कंपनी के आसपास के गांव के बच्चों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए चलाई गई है।
यह भी पढ़ें:शिमला में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी जीप, एक परिवार के चार लोगों की मौत-एक घायल
इसमें सवार बच्चे सरकारी स्कूल कंदर (Government School Kander) में शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस समय सभी बच्चे स्कूल के लिए जा रहे थे। इस बस में कुल 24 स्कूली छात्र सवार थे, जिनमें से 13 लड़कियां और 11 लड़के शामिल थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं पुलिस की ओर से बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में एसएसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SSP Solan Virendra Sharma) ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। सभी कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group