-
Advertisement
ऐसे कौन पार्क करता है भाई ! फिल्मी स्टाइल में लटकी और बन गई फ्लाइंग कार
मंडी। आपने कभी फ्लाइंग कार देखी है …. अगर नहीं तो अब देख लीजिए। जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट में एक कार फिल्मी अंदाज में सड़क के साथ लगे क्रैश बेरियर (Crash Barrier) पर चढ़ गई और कुछ इस तरह दिखाई दे रही है जैसे कोई फ्लाइंग कार हो। हादसे में उपमंडल के पौंटा के जबोठ के समीप कार सड़क के साथ बने क्रैश बेरियर पर हवा में दो फीट ऊपर लटक गई। गनीमत ये रही कि हादसे में कार चालक और उसमें सवार एक बच्चा सुरक्षित बच गया, लेकिन इस तरह से कार को हवा में लटकते देखकर हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल नींद की झपकी ने छीन ली मां की सांसे, परिवार के 5 सदस्य पहुंच गए अस्पताल
मामले की पुष्टि करते हुए स्थानीय पंचायत के प्रधान रवि ने कहा कि बुधवार दोपहर एक कार (एचपी-35-1443) सरकाघाट (Sarkaghat) की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगे हुए क्रैश बेरियर पर चढ़ गई और हवा में लटक गई। कार सड़क से लगभग दो फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलने लगी। ये मंजर देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम लग गया और लोग इस हैरतअंगेज हादसे को देखकर हैरान रह गए। लोगों ने इस हादसे को लेकर कई कयास लगाए गए कि किस तरह से उक्त कार क्रैश बैरियर पर चढ़ गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…