-
Advertisement
हिमाचल: 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चालक की बच गई जान, जाने कैसे
आनी। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा आनी (Aani) में रविवार को लूहरी आनी एनएच 305 सड़क मार्ग पर वैहना के पास हुआ। कार (Car) में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Big-Breaking: सुबह-सवेरे हिमाचल में हुआ भयावह हादसा-एक की गई जान-Video
मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार सुबह चरण सेठी यमुनानगर हरियाणा निवासी अपनी कार नंबर एचआर 26 सीजेड 0095 में नारकंडा से कुल्लू की तरफ आ रहा था। इसी बीच एनएच 305 सड़क मार्ग पर गुजरते समय वैहना मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हुई और पहाड़ी से लुढ़कती हुई 200 फीट नीचे खड्ड में जा पहुंची। इस हादसे में चालक (Driver) चरण सेठी ने मुस्तैदी से छलांग मारकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि चालक समय पर छलांग नहीं लगाता तो उसकी जान जाना निश्चित था। हालांकि छलांग लगाने से उसे कुछ चोटें जरूर लगीं, लेकिन उसकी जान बच गई। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…