-
Advertisement
Jalandhar से बिना पास अपने गांव पहुंचे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
सोलन। कोरोना (Corona) महामारी के बीच बिना किसी अनुमति और पास से जालंधर से अपने गांव पहुंचे व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार उपप्रधान ग्राम पंचायत बखालग सुरेंद्र पाठक ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि वह (उपप्रधान) ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर के साथ मौजूद था। उसी समय प्रिंस निवासी बखालग गांव में इनको दिखाई दिया, उसके हाथ में एक बड़ा बैग भी था, जिस पर इन्होंने उसे पूछा कि इतने दिन कहा थे, तो इसने बताया की वह जालंधर (Jalandhar) में काम करता था तथा वहां काम ना होने के कारण अपने घर वापस आया है। पूछने पर ये कोई भी राज्य सरकार द्वारा जारी परमिशन व पास (Pass) ना दिखा सका। उपप्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रिंस का बिना अनुमति से अन्य राज्य से बखालग गांव पहुंचना कानुन के खिलाफ है। इसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी प्रताप सिंह द्वारा की गई।