-
Advertisement
Solan News : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े सीजीएसटी अधीक्षक और निरीक्षक, गिरफ्तार
CGST superintendent and inspector arrested : सोलन। हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) सोलन कार्यालय के एक अधीक्षक और एक निरीक्षक को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता से मांगी 8000 रिश्वत
शिकायतकर्ता से 8000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में यह गिरफ्तारी (Arrest) हुई। सीबीआई (CBI) ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (जुलाई 2018 में संशोधित) की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोप है कि आरोपी अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के मित्र के माध्यम से उसकी फर्म के सीजीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया और अनुमोदन के लिए 12,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को धमकी दी थी कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो उसका सीजीएसटी पंजीकरण (CGST Registration) अस्वीकार कर दिया जाएगा। बाद में, आरोपियों ने रिश्वत की राशि को 8000 रुपये कर दिया और शिकायतकर्ता को सोलन स्थित कार्यालय में आकर यह राशि देने को कहा।
रंगे हाथ पकड़ा अधिकारी
सीबीआई ने जाल बिछाकर निरीक्षक को अन्य आरोपी, जो कि ट्रैप के बाद अधीक्षक के रूप में पहचाना गया, के साथ शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। सोलन, मोहाली (पंजाब) और ऊना (हिमाचल प्रदेश) में आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शिमला स्थित सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले की जांच जारी है।