-
Advertisement

इस बच्चे ने Sonu Sood से मांगा महंगा फोन तो मिला ऐसा जवाब, सभी बच्चों को दी सही सीख
मुंबई। लॉकडाउन में सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की और उनके सही सलामत घर तक पहुंचाया। अभी भी लोग सोनू सूद (Sonu Sood) को ट्वीट कर अपनी परेशानी बता रहे हैं और वह उनके जवाब देते हुए उनकी मदद कर रहे हैं। ऐसे में भी कई लोग अजीबोगरीब से मैसेज भी सोनू के नाम कर देते हैं जिन्हे पढ़कर हंसी भी आती है। ऐसा ही एक ट्वीट (Tweet) किया है एक बच्चे ने। उसने मदद के लिए नहीं बल्कि सोनू सूद से कुछ मांगा है वो भी कुछ ऐसा-वैसा नहीं महंगा फोन, लेकिन सोनू ने भी उसको ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।
Nilesh Nimbore नाम के एक लड़के ने ट्वीट कर लिखा, ‘सर क्या आप मुझे पीएस4 दिलवा सकते हैं। लॉकडाउन में मेरे आसपास हर बच्चा गेम (Game) खेल रहा होता है। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं सर?’ इसके जवाब में सोनू ने लिखा, ‘अगर तुम्हारे पास पीएस4 नहीं है तो तुम खुशकिस्मत हो। कुछ किताबें लो और पढ़ो, ये मैं तुम्हारे लिए कर सकता हूं।’
If you don’t have a PS4 then you are blessed. Get some books and read. I can do that for you 📚 https://t.co/K5Z43M6k1Y
— sonu sood (@SonuSood) August 6, 2020
सोनू सूद का ये एक ट्वीट सिर्फ एक बच्चे के नहीं उन तमाम बच्चों को सीख देता है जिनके पास महंगा फोन नहीं है। बच्चे के इस ट्वीट पर लोगों ने उसके काफी बातें भी सुनाई और उसका मजाक भी उड़ाया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लताड़ के बाद इस बच्चे ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
Is trh toh mai bhi bol sakta hu..@SonuSood sir meri koi gf nahi hai, mere sabhi frnds ki gf hai, wo sab lockdown me unse baat kerke apna time pass ker lete hai..
Help me sir 😭😭😭— Raman (@raman_officials) August 6, 2020