-
Advertisement
हिमाचल की सीमेंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, करीब दो घंटे में पाया काबू, लाखों का नुकसान
सोलन। दाड़लाघाट (Darlaghat) की सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार दोपहर बाद भयंकर आ लग गई। जानकारी के मुताबिक, सीमेंट फैक्ट्री ( Cement Factory) में यह आग कन्वेयर बेल्ट में लगी है। इससे काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद सीमेंट का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। कन्वेयर बेल्ट (Conveyor Belt) में आग का डरावना वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि लगभग एक मिनट में करीब 500 मीटर लंबा कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो गया है।
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन में अभी भी हिमाचल के 58 छात्र फंसे, 410 पहुंचाए सुरक्षित घर
कंपनी प्रबंधन (Company Management) कन्वेयर बेल्ट की मरम्मत में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इस बेल्ट के जरिए सीमेंट बनाने के लिए कच्चा माल सप्लाई किया जाता है। अब तक किसी तरह का जानी नुकसान नहीं होने की सूचना है। काम प्रभावित होने से कंपनी (Company) को लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट क्षेत्र के मांगू-ग्याणा में सोमवार सुबह अंबुजा सीमेंट के कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई।
आग लगने से किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। दाड़लाघाट पुलिस (Police) के एसएचओ जीत सिंह और अग्निशमन विभाग ने जानकारी मिलते ही मौके का जायजा लेकर डेढ़ से दो घंटे के भीतर ही आग (Fire) पर काबू पा लिया। अंबुजा सीमेंट कंपनी का ग्याणा व मांगू में खनन क्षेत्र है। यहां से अंबुजा सीमेंट कंपनी (Ambuja Cement Company) के प्लांट को कान्वेयर बेल्ट से पत्थर की आपूर्ति की जाती है। फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। डीएसपी (DSP) दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page