-
Advertisement

हिमाचल में फिर हुआ भीषण अग्निकांड, अब दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख
सुंदरनगर। हिमाचल के रामपुर में बीते रोज भीषण अग्निकांड के बाद आज यानी रविवार सुबह मंडी में एक घर जलकर (House Burnt) राख हो गया। यह आग की घटना मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) की निहरी पुलिस चौकी के तहत अछडी में हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक हादसाः कार हादसे में 16 वर्षीय युवक सहित दो की मौत; एक घायल
मिली जानकारी के अनुसार निहरी पुलिस चौकी के तहत अछड़ी नामक स्थान पर संतराम गुप्ता गांव निहरी जिला मंडी के 2 मंजिला स्लेट पोश मकान में रविवार सुबह 4 बजे के करीब अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में मकान जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भी इसकी सूचना दी थी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान जलकर राख हो गया था। इस आगजनी में करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान का आकलन लगाया गया है। वहीं, पुलिस टीम और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैए लेकिन पुलिस मामले में जांच कर रही है और जल्द आग के कारणों का पता लगा दिया जाएगा।