-
Advertisement
Himachal : जंगल में घात लगाए तेंदुए ने किया बकरियों पर हमला, छह को उतारा मौत के घाट
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक तेंदुए ने हमला कर करीब आधा दर्जन बकरियों (Half a Dozen Goats) को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के समय बकरी पालक भी मौजूद था, लेकिन जब तक वह कुछ कर पाता तेंदुआ अपना काम कर चुका था। इसी बीच तेंदुए के हमले के डर से बकरी पालक ने बड़ी मुशिकल से अपनी जान बचाई। मामला जिला ऊना के गगरेट (Gagret) के संघनई गांव के जंगल में पेश आया है। घटना के कुछ देर बाद बकरी पालक हिम्मत जुटा कर घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक तेंदुआ छह बकरियों को मार चुका था। इस घटना से पशुपालकों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: Himachal : तेंदुए ने बाड़े में घुस भेड़-बकरियों पर किया हमला, पांच को उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार बकरी पालक तलबदीन ने इक्कीस बकरियां पाल रखी हैं। तलबदीन अक्सर बकरियों को चराने के लिए जंगल ले जाता है। गुरुवार को भी वह अपने घर से कुछ दूर बकरियों को चरा रहा था कि अचानक घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बकरियों पर हमला (Leopard Attacked ) बोल दिया। तलबदीन कुछ कर पाताए इससे पहले ही तेंदुआ उसकी और भी झपटाए लेकिन तलबदिन ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। इसी बीच तेंदुए ने करीब छह बकरियों को मार गिरया। बता दें कि इससे पहले भी तेंदुआ कलोह गांव में कई पशुओं को अपना निशाना बना चुका है। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस, वन विभाग व पशु चिकित्सक भी पहुंचे। पशु चिकित्सक डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि तेंदुए के हमले से ही बकरियां मरी हैं। उधर ग्राम पंचायत उपप्रधान त्रिलोक सिंह ने वन विभाग से इस तेंदुए के खौफ से जनता को निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को पीड़ित तलबदीन को उचित मुआवजा देने की मांग की है।