- Advertisement -
क्या आपके पास घर पर बकरी है, अगर नहीं है तो अब जरूर रखने की सोच सकते हैं। भई क्यों नहीं सोचेंगे भला,अगर सामने वाले की बकरी 50 लाख कमा कर दे सकती है,तो ये आपके साथ भी तो हो सकता है। ये माजरा उस दौर का है जब दुनिया करोना संकट के बीच रोजी-रोटी के लिए जूझ रही हो। इसी दौरान एक 32 साल की लड़की अपनी बकरियों से (Goats earned 50 lakhs from Videocall) वीडियो कॉल करवाती है और 50 लाख की कमाई कर लेती है।
Many odd things happen at @yourownplace, but #GoatsOnZoom dropping in yesterday made us all smile. Thank you @CronkshawFold for helping us to celebrate @Jesslucerackham passing her induction period. #induction #fridaymorning #goats #nature #smiles pic.twitter.com/y5zY1DYaCu
— Rebecca White (@Rebecca00631516) January 29, 2021
एएफपी की रपट के मुताबिक एक ब्रिटिश किसान (British farmer)ने कोरोनाकाल के दौरान अपनी बकरियों को वीडियो कॉल मीटिंग्स के लिए किराए पर देने का व्यवसाय शुरू किया। ये महिला किसान मोबाइल के जरिए अपनी बकरियों को वीडियो कॉल से जोड़ती थी,एक जूम वीडियो कॉल (zoom video call) में उनकी बकरी बाकी तीन लोगों के साथ दिखती है जो इस पल के मजे ले रहे हैं। इस दौरान एक फार्मा कर्मचारी उसी कॉल पर दूसरी बकरी के साथ जुड़ती है। उत्तरी पश्चिमी इंग्लैंड के लंकाशायर में कान्कशा फॉर्म बकरी की पांच मिनट की वीडियोकॉल के 5 पाउंड चार्ज करती है,यानी 500 रूपए। फार्मा में 7 बकरियां हैं, ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी बकरी वीडियो कॉलिंग के लिए चुन सकता है। इससे फर्म ने अब तक 50,000 पाउंडस मतलब 50 लाख रूपए कमा लिए हैं। ये सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ जो अब एक (Business) बिजनेस बन चुका है।
- Advertisement -