-
Advertisement

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) की फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस फैक्ट्री को स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से जाना जाता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलकित कि ये फैक्ट्री वनंतरा रिसॉर्ट से सटी हुई है। एसआईटी की टीम (SIT team) ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। इस हत्याकांड में जांच कर रही एसआईटी डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में बनी हुई है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य मंत्री विनोद आर्य (Minister Vinod Arya) का बेटा है, जिन्हें मामले में अपने बेटे का नाम आने के बाद बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था। भारी विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वादा किया था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसआईटी टीम के मुताबिक वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट बुकिंग की व्यवस्था था। यहीं उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था। अंकिता हत्याकांड मामला सामने आने के बाद लोगों ने इस फैक्ट्री के पिछले हिस्से को आग लगा दी थी।