-
Advertisement
Himachal : पशुओं के लिए चारा लेने गए व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला, मौत बनी रहस्य
हमीरपुर। घर से पशुओं के लिए चारा लेने गए एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला है। मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला के पुलिस चौकी गलोड़ के तहत पड़ते खोरड़ गांव का है। व्यक्ति बीते रोज शाम के समय घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार को व्यक्ति का शव (Dead Body) घर से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में पाया गया। व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक व्यक्ति की पहचान स्थानीय गांव निवासी विजय कुमार (45) पुत्र सीता राम के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: Himachal : इस जिला में पशुओं को चराने गया व्यक्ति बर्फ के नीचे दबा, गई जान
बताया जा रहा है कि विजय कुमार गरीब परिवार से संबंधित था और पेंटर का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था। उसके घर में उसकी पत्नी के अलावा 12 साल का बेटा है। मिली जानकारी के अनुसार विजय गुरुवार शाम को घर से पशुओं के लिए चारा लाने निकला था। जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने पड़ोसियों के साथ मिल कर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह जब परिजन तलाश करते गलोड़ स्कूल से लगभग 500 मीटर दूर पानी का नालू नामक स्थान पर पहुंचे तो झाड़ियों के पास विजय कुमार का शव पड़ा था। उसके निकट ही एक पेड़ की टहनी कटी हुई थी और शव के दूसरी ओर दराट पड़ा हुआ था। हालांकि, मौत का प्रारंभिक कारण पेड़ से गिरना माना जा रहा है, लेकिन सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लगेगा। शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी गलोड़ में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है