-
Advertisement
Sirmaur में घास काटते ढांक में गिरने से 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत
नाहन। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सांगना में मंगलवार को घास काटते वक्त ढांक में गिरने से 44 वर्षीय हुक्मीराम पुत्र रामिया की मौत हो गई। पंचायत प्रधान रीना देवी ने बताया कि घास काटते समय पांव फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गए। हुक्मीराम को स्थानीय लोगों ने संगड़ाह अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। संगड़ाह अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर में गर्भवती महिला व कसौली में बुजुर्ग ने फंदा लगा कर दे दी जान
एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी ने बताया कि मृतक के आश्रितों को 10 हजार की फौरी राहत राशि जारी की गई है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नियमानुसार सरकार की तरफ से कुल चार लाख की राहत राशि मिलेगी। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि संगड़ाह अस्पताल ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel