-
Advertisement
लक्कड़ बाजार में गाड़ी ने राहगीर को मारी टक्कर, ड्राइवर की जमकर हुई धुनाई
शिमला। तेज रफ्तार वाहन (High Speed Vehicle) अब पैदल चलते राहगीरों को भी कुचल रहे हैं। ये वाहन चालक अंधाधुंध गाड़ी की रफ्तार से चलते हैं और हादसों का कारण बनते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शनिवार सुबह लक्कड़ बाजार बस स्टैंड (Lakkar Bazar Bus Stand) के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने सड़क पर पैदल चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी। गाड़ी उस व्यक्ति को बोनट पर घसीटते हुए ले गई। व्यक्ति बहुत जोर से चिल्लाया और भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान सभी ने गाड़ी को रोक कर चालक की जमकर पिटाई कर डाली।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बेकाबू हुआ बल्कर, 4 बाइक, एक पिकअप और ट्रक को टक्कर मार ढाबे में घुसा
इस दौरान एक महिला (Women) ने भी चालक की जमकर पिटाई की। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर रोड पर जाम लग गया। यह विवाद काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह भी पता चला है कि दोनों में कोई पुराना विवाद भी था। दोनों तरफ से एक-दूसरे के साथ मारपीट की गई है। इस दौरान गाड़ी की भी तोड़फोड़ (car vandalism) की गई है। पुलिस दोनों तरफ से मामले की पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group