-
Advertisement
रुद्रपुर बाजार में Tyre की दुकान में भड़की आग, 30 लाख रुपए का नुकसान
देहरादून। रुद्रपुर बाजार में शॉर्ट सर्किट के कारण एक टायर की दुकान (Tyre Shop) में आज सुबह भीषण आग लग गई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान मालिक को 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, आग लगने के बाद आसपास के दुकान मालिकों में भी काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।
यह भी पढ़ें: Rohru में सात कमरों के मकान में लगी Fire,सामान जल कर राख
जानकारी के अनुसार ओमेक्स आवासीय कालोनी निवासी धीरज मिकलानी की वीर हकीकत मार्ग में मिकलानी टायर की दुकान है। जहां पर दोपहिया व चौपहिया वाहनों के टायर बेचे जाते हैं। आज सुबह 11:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग (Fire department) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दो और गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। दमकल विभाग ने लिक्विड फॉम डालकर आग बुझाई। एफएसओ रामधारी यादव ने बताया कि आगजनी से 30 लाख से अधिक रुपए के नुकसान का अनुमान है।