-
Advertisement
Himachal : ढाबे पर आधा दर्जन युवकों ने की तोड़फोड़ और मारपीट, वीडियो वायरल
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक ढाबे पर तोड़फोड़ व मारपीट (Beating) का वीडियो सामने आया है। यह मामला नाहन-कुम्हारहट्टी-शिमला हाइवे पर दोसड़का पर स्थित एक ढाबे पर हुआ है। तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ युवक ढाबे पर तोड़फोड़ व मारपीट कर रहे हैं। घटना 30 मार्च की है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक नाहन से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर दोसड़का पर स्थित ढाबे पर करीब आधा दर्जन युवकों ने अचानक हमला (Attack) बोल दिया।
यह भी पढ़ें: मैहतपुर टोल नाका कर्मचारियों के साथ मारपीट, फरीदाबाद के दो लोग Arrest
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस बीच आरोपियों ने ढाबे का पूरा फर्नीचर तोड़ दिया। साथ ही काम करने वाले लड़के के कपड़े भी फाड़ दिए। मारपीट करने का आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया। शनाड़ी से ताल्लुक रखने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाते हुए सीधे तौर पर 2 आरोपियों को नामजद भी किया।
इसके बाद दोनों आरोपी अंतरिम जमानत लेकर पुलिस जांच में शामिल हो गए। जबकि पुलिस को मामले में 4 अन्य आरोपियों केी तलाश है। उधर, एएसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 2 आरोपी पुलिस जांच में शामिल हुए है, जिनसे पूछताछ के बाद अन्य 4 आरोपियों को भी काबू किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।