-
Advertisement
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं है सारा तेंदुलकर ! इस वीडियो से लगे कयास
Sara Tendulkar Debut in Bollywood : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) के कयास लगाए जा रहे हैं। यह चर्चा उनके एक वीडियो के वायरल (Viral) होने के बाद शुरू हुई है। आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर की बेटी फिल्मों में ही करियर बनाना चाहती हैं।
Sara tendulkar snapped at shoot in Bandra.🎬👗#saratendulkar #SachinTendulkar𓃵 pic.twitter.com/gEPBzgZawa
— 𝚂𝚁𝚃 𝟷𝟶 ᴳᵒᵈ ᵒᶠ ᶜʳⁱᶜᵏᵉᵗ (@sachinnnnnn10) July 17, 2024
क्यूट सी ब्लू ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी सारा
आपको बता दें, सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से भी जोड़ा जाता है। अब सारा तेंदुलकर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी यूजर्स सारा को भाभी कह कर बुला रहे हैं। सारा के इस वीडियो में वह क्यूट की ब्लू ड्रेस में दिखती हैं, यूजर्स जहां उनकी खूबसूरती की तारीफ़ कर रहे हैं वहीं, कुछ यह भी कयास लगा रहे हैं कि सारा किसी के लिए शूट कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह वीडियो में एक वैनिटी में जाती हुई नजर आती हैं। हालांकि, अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिसमें उनके डेब्यू की कोई बात कही गई हो।