- Advertisement -
नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar card ) ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत लगभग हर जरूरी काम के लिए पड़ती है। यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है, जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज होती है। कई बार कुछ लोग इस दस्तावेज का भी गलत फायदा उठा लेते हैं या जाली आधार बनवा लेते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आधार कार्ड नंबर वास्तविक है या नहीं।
इस सेवा का उपयोग अक्सर कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित करने के लिए किया जाता है। UIDAI के अनुसार, कोई भी व्यक्ति ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकता है जो नामांकन के समय या आधार अपडेट के दौरान दिया गया हो। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो यूजर को नजदीक के स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर जाना होगा।
इसके अलावा हम आपको एक और जरूरी चीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपने अपनी ईमेल आईडी बदली है और इसे बैंक में अपडेट नहीं किया है तो आपको ये जल्दी कर लेना चाहिए। अब आपको अगर ये समस्या आ रही है कि ये काम करना किस तरह है तो हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक अपने बचत खाते के साथ अपनी ईमेल आईडी बदल या अपडेट कर सकते हैं। यह ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से या SBI बैंक के ब्रांच जाकर हो सकता है।
आप एसबीआई मोबाइल ऐप के जरिए भी अपनी ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए SBI मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें। मेनू टैब से, ‘मेरी प्रोफ़ाइल’ पर जाएं और एडिट आइकन पर क्लिक करें। यहां ईमेल आईडी दर्ज करें। अब ओटीपी जनरेट करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें। अब, ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
अगर आपके पास घर पर सुविधा नहीं हो तो आप ये बैंक की ब्रांच में जाकर भी करवा सकते हैं। SBI शाखा में जाकर ईमेल आईडी कैसे अपडेट करवानी है वो भी आपको हम स्टेप बाई स्टेप बताते हैं –
- Advertisement -