-
Advertisement
बेटी की शादी में आमिर खान ने एक्स वाइफ को किया KISS, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी (Wedding) के इस खास मौके पर आयरा और नूपुर के फैमिली मेंबर्स मौजूद रहे। कपल की शादी के बाद दोनों परिवार एक साथ नजर आए और उन्होंने फैमिली फोटोशूट भी करवाया। बेटी की शादी में आमिर खान काफी खुश नजर आए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने जमकर डांस किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आमिर की एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी एक्स वाइफ (EX-Wife) किरण राव को किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Such a wholesome family 🫶🏻 Amir Khan and Kiran Rao look absolutely happy at Ira Khan’s wedding day 🥹✨
.
.
.#AamirKhan #KiranRao #IraKhanWedding #nupurshikhare #JunaidKhan #lovelyfamily pic.twitter.com/o4hvKP9RGP— bollywood Apna (@Bollywood_Apna) January 4, 2024
‘इनकी दुनिया अलग है, हमारे पल्ले नहीं आएगा’
आमिर के इस किसिंग वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एक्स वाइफ के सामने दूसरी एक्स वाइफ को किस कर रहे हैं ये जनाब, वाह क्या बात है। वहीं दूसरे ने लिखा- इनकी दुनिया अलग है, हमारे पल्ले नहीं आएगा। एक ने लिखा- इतना ही प्यार था तो तलाक क्यों हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group