-
Advertisement
हमारी भी सुनो सरकार….
शिमला। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने अन्नाडेल वार्ड नंबर 4 में ‘‘आपका विधायक आपके द्वार’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भारद्वाज ने बताया कि इस वार्ड की जनता की समस्याओं को सुना व अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द निपटारे के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि गवाही गांव की सड़क निर्माण का कार्य मई माह तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अनाडेल से सेहर गांव तक एंबुलेंस रोड का सर्वे संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया जिसकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस (Forest Clearance) मिलने के उपरांत ही कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वे राजकीय उच्च पाठशाला को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय जनता से स्कूल के लिए स्थान चिन्हित करने व निर्धारित मापदंडों को पूरा करना का आग्रह किया, ताकि स्कूल को स्तरोन्नत किया जा सके।