-
Advertisement
Aastha Agnihotri ने चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर लगाया विराम, पार्टी प्रचार के लिए तैयार
Lok Sabha Election 2024: ऊना। हिमाचल प्रदेश में जहां बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के साथ 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है वहीं कांग्रेस अभी सिर्फ शिमला और मंडी संसदीय सीटों पर ही अपने प्रत्याशी घोषित कर पाई है जबकि दो लोकसभा सीटों के साथ-साथ 6 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तलाश में जुटी हुई है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की तलाश के बीच एक नाम डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की बेटी आस्था अग्निहोत्री का भी सामने आया था और आस्था के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र या गगरेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की खूब चर्चा भी हुई लेकिन इन सभी चर्चाओं पर खुद आस्था अग्निहोत्री ने मीडिया के सामने आकर विराम लगा दिया है।
इस वक्त अलग हैं परिस्थितियां
आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा था जोकि सम्मान की बात है, लेकिन इस वक्त परिस्थितियां अलग है। उन्होंने कहा कि उनकी मां सिम्मी अग्निहोत्री के निधन को अभी दो माह ही हुए हैं, ऐसे में उन्होंने विनम्रता से चुनाव लड़ने को लेकर असमर्थता जाहिर की है। वहीं, आस्था ने गगरेट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वो दो-दो विधानसभा क्षेत्रों से उनके परिवार द्वारा ही चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़े:उपचुनाव में बीजेपी का सिरदर्द कांग्रेस फूंक-फूंक रख रही कदम
कांग्रेस के साथ चट्टान की तरह खड़ा है परिवार
पिछले 25 वर्षों से हरोली विधानसभा से एक रिश्ता जुड़ा हुआ है और पिता मुकेश अग्निहोत्री लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। ऐसे में किसी और विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की कोई लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि गगरेट से किसी भी स्थानीय नेता को ही चुनाव लड़वाना चाहिए। वहीं, आस्था ने पार्टी के प्रचार के लिए अपनी हामी भरते हुए कहा कि उनका परिवार कांग्रेस के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।