-
Advertisement

सिंगापुर में करीब 4,800 भारतीय Covid-19 पॉज़िटिव; संक्रमित लोगों में से 90 प्रतिशत श्रमिक
सिंगापुर। दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सिंगापुर (Singapore) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने बताया कि अप्रैल के आखिर तक सिंगापुर में करीब 4,800 भारतीय कोविड-19 पॉज़िटिव मिले जिनमें से 90% मज़दूर हैं और अधिकतर विदेशी मज़ूदरों के लिए बनी डॉर्मिटरी में रह रहे थे। बकौल अशरफ, ‘लगभग सभी मज़दूरों में हल्का संक्रमण है और उनकी स्थिति सुधर रही है।’
यह भी पढ़ें: IMD ने 13 देशों में आगामी चक्रवातों के नाम किए जारी; अर्नब, व्योम, आग जैसे 169 नामों पर बनी सहमति
बता दें कि सिंगापुर में कोविड-19 के 18,205 मामले हैं। प्रशासन यहां आक्रामक तरीके से जांच कर रहा है और वायरस से निपटने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। अशरफ ने बताया कि भारत सरकार जब भी निर्णय लेगी, उन्हें देश भेजने की कोशिश शुरू की जाएगी। बता दें की कोरोना वायरस की महामारी के दौरान दो भारतीय नागरिकों की मौत भी हुई है। एक व्यक्रित की मौत दिल की बीमारी के कारण हुई थी, हालांकि जांच में वो कोरोना से संक्रमित पाया गया। जबकि दूसरे कोरोना संक्रमित शख्स ने इलाज के दौरा आत्महत्या कर ली थी।