-
Advertisement
नम्होल में उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड की करीब 84 लाख की राशि फंसी
बिलासपुर। विद्युत उपमंडल नम्होल में करीब एक हजार विद्युत उपभोक्ता बिजली बिल पर कुंडली मारे हुए बैठे हैं। इन विद्युत उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड की करीब 84 लाख की राशि फंसी हुई है। हालांकि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल की इस राशि को जमा करवाने को लेकर अवगत करवाया गया।
यह भी पढ़ें:मंडी में सीटू बोली-श्रम कानूनों में बदलाव करो, वरना करेंगे आंदोलन
इसके बावजूद इन विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली बिल की इस राशि को जमा करवाने में अपनी गंभीरता नहीं दिखाई। इसके चलते अब विद्युत नम्होल ने निर्णय लिया है कि यदि विद्युत उपभोक्ता अपनी बिजली बिल की राशि दो दिन में जमा नहीं करवाते हैं तो बिजली की कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए विद्युत उपभोक्ता स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे।उधर इस बारे में विद्युत उपमंडल नम्होल के सहायक अभियंता बृजलाल ने बताया कि दो दिन के भीतर बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।